राष्ट्रीय
07-Dec-2025


भागलपुर (ईएमएस)। भागलपुर के बिहपुर के गुवारीडीह में पुरातात्विक महत्व वाले अवशेषों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुवारीडीह में मिली लगभग 13 सौ वर्ष पुरानी भगवान विष्णु की प्रतिमा चर्चा में है. भगवान विष्णु की यह प्रतिमा अभय मुद्रा है. उनके एक हाथ में दंड स्पष्ट प्रतीत हो रहा है और वे जनेऊ धारण किये हुए हैं. प्रतिमा खंडित है, इतिहासकारों का अनुमान है कि भगवान कमल आसन पर विराजमान हैं. पुरातत्व के विद्वानों की मानें तो यह प्रतिमा पाल कालीन है और यह आठवीं या नौंवी शताब्दी के आसपास का होने का अनुमान है. गुवारीडीह टीले के संरक्षित क्षेत्र घोषित होने के पूर्व और पश्चात में टीले से मिले पुरात्व अवशेषों को संरक्षित करने का काम करने वाले जयरामपुर के ग्रामीण अविनाश कुमार उर्फ गंगी दा ने बताया कि करीब 20 दिन पहले ग्रामीण अमित कुमार उर्फ झूनो चौधरी ने कोसी कटाव से प्रभावित कछार से इस प्रतिमा को बाहर निकाला था. उस समय मौके पर ही भागलपुर के दो रिसर्चर भी मौजूद थे. दोनों ने उक्त प्रतिमा झूनो चौधरी से शोध कार्य के निमित्त लिया है. दोनों रिसर्चर प्रतिमा पर रिसर्च कर रहे हैं. सुबोध/०७-११-२०२५