राष्ट्रीय
07-Dec-2025


नासिक (ईएमएस)। नासिक के कलवान तालुका के सप्तश्रृंग गढ़ घाट में रविवार को एक कार के 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना शाम चार बजे हुई और मृतक निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टोयोटा इनोवा वाहन में सात यात्री सवार थे। सुबोध/०७-११-२०२५