क्षेत्रीय
07-Dec-2025


धार्मिक आयोजनों के लिये युवा होंगे प्रशिक्षित, बैठक में लिया गया निर्णय कटनी जबलपुर (ईएमएस)। गुलमोहर गार्डन में रविवार की दोपहर अनुसूचित जाति सूर्यवंशी समाज सुधार विकास महासभा के तत्वावधान में बैठक का अयोजन किया गया। बैठक दौरान समाज मे सदियों से चली आ रही कुप्रथा को बंद करने की रणनीति बनाई गई।बैठक के दौरान सर्वप्रथम मृत्युभोज को बंद करने की बात रखी गई। बताया गया कि मृत्युभोज धार्मिक और सामाजिक कुरीति है जिसके कई नुकसान हैं, जैसे कि आर्थिक बोझ और सामाजिक दिखावा। कई विद्वान और धार्मिक गुरु मानते हैं कि शास्त्रों में इसका उल्लेख नहीं है और यह गरीबों के हक को छीनने जैसा अपराध है। मृत्युभोज के बजाय, उस पैसे को जरूरतमंदों की मदद करने या जनहित के किसी अच्छे काम में खर्च करना बेहतर होता है। गरीब परिवारों पर कर्ज का बोझ बढ़ता है क्योंकि यह उनकी मजबूरी बन जाती है कि समाज क्या कहेगा। अक्सर आडंबर और दिखावे का एक रूप बन जाता है,जो एक नकारात्मक सामाजिक प्रथा है। कुछ मान्यताओं के अनुसार, ऐसे भोज से मानव ऊर्जा नष्ट होती है। शोक के समय एक दुखद और बोझिल कार्य बन जाता है। जिसे लेकर बैठक मे सर्वसहमति से मृत्यु भोज बंद करने का संकल्प लिया गया। विवाह के दौरान आडम्बर एवं दहेज़ का भी करें त्याग समाज मे विवाह समारोह के पूर्व एवं विवाह के दौरान लगुन लिखना,खोलना एवं अन्य समाजिक कार्यो के लिए समाज के शिक्षित युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया जाए,जिससे विवाह समारोह के दौरान किसी अन्य समाज के पंडित पुरोहितो के पास न जाना पड़े साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त युवा समारोह को सादगी पूर्ण संपन्न करा सकें।बैठक के दौरान जिला स्तरीय संत रविदास जी की जयंती मनाए जाने के संबध में भी चर्चा हुई जिसमे प्रत्येक 10 ग्राम पंचायत के बीच मे सम्राट अशोक जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती एवं डॉ.बाबा साहब जयंती मनाए जाने के संबध में बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक के दौरान- सोहन लाल चौधरी, अमृत लाल बौद्ध,जय सूर्यवंशी,हरिलाल चौधरी,जे एल सिद्धार्थ, जिया लाल चौधरी, शिवलाल चौधरी अच्छे लाल, हीरा लाल अहिरवार,रजनीश, राजेश जाटव, लखन चौधरी, मथुरा प्रसाद, नारायण, संतोष चौधरी, बिहारी लाल मोहन लाल अर्जुन प्रसाद, सुनील कुठे, सोने लाल,सुभाष,फागु चौधरी,उमेश पासवान,अशोक कुमार रामदास चौधरी, हरकेश चौधरी जिया लाल चौधरी, भागवली चौधरी चन्द्रभान बौद्ध, राजकुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहें। ईएमएस/मोहने/ 07 दिसंबर 2025