सिहोरा जबलपुर (ईएमएस)। विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत जागृति युवा मंच समिति सब जेल सिहोरा में एचआईवी एवं सिफलिस जागरूकता तथा स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 79 बंदियों की जाँच की गई और सभी रिपोर्ट नॉन-रिएक्टिव रहीं। परियोजना प्रबंधक मनीषा पटेल ने एच आई वी,ए आई डी एस संबंधी सही जानकारी व भेदभाव न करने पर जोर दिया जबकि पीयर अब्दुल सत्तार और तुषार ने जागरूकता के महत्वपूर्ण संदेश साझा किए। जेल इंटरवेंशन नितेश लखेरा ने एच आई वी संक्रमण से जुड़ी भ्रांतियाँ दूर कीं और जेलर दिलीप नायक ने एक्ट 2017 के तहत गोपनीयता व समान अधिकारों पर बल देते हुए स्क्रीनिंग की अनुमति दी। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा बन्दियों को बैडमिंटन किट भेंट की गई। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट रोशनी गौर, जय किशन केवट, काउंसलर आयुषी ताम्रकार, आउटरीच स्टाफ प्रेमशंकर पनोरिया ,नितेश शाहू, समाज सेविका आयुषी साहू सहित पूरी टीम की उपस्थिति रही। ईएमएस/मोहने/ 07 दिसंबर 2025