राज्य
08-Dec-2025


- 3 दिन की शीतलहर के बाद खिली धूप से मिली राहत भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश इन दिनों बर्फीली हवाओं से ठिठुर रहा है। भोपाल में पिछले 3 दिन से शीतलहर चल रही है जबकि इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कई शहरों में कोल्ड डे (ठंडा दिन) की स्थिति है। हालांकि आज भोपाल में सुबह से धूप खिली हुई है। इससे दिन में ठंडी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, सोमवार को इंदौर, शाजापुर, धार-नरसिंहपुर में कोल्ड डे और भोपाल में कोल्ड वेव का अलर्ट है। इससे पहले रविवार को भोपाल-शहडोल में शीतलहर चली। शाजापुर, नरसिंहपुर-बैतूल में कोल्ड डे रहा। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भोपाल में पारा 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, इंदौर-ग्वालियर में 8.4 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.6 डिग्री दर्ज किया गया। शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा। यहां लगातार दूसरी रात पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमरिया में 6.1 डिग्री, राजगढ़ में 6.6 डिग्री, रीवा में 6.8 डिग्री, मलाजखंड में 7.1 डिग्री, मंडला में 7.4 डिग्री, खजुराहो में 7.8 डिग्री, नौगांव, नरसिंहपुर-शिवपुरी में 8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 8.4 डिग्री, रायसेन में 8.6 डिग्री, बैतूल में 8.7 डिग्री, सतना में 9.3 डिग्री, सीधी, दमोह और श्योपुर में 9.4 डिग्री तापमान रहा। इसलिए कड़ाके की ठंड का दौर मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी-बारिश हुई है। यहां से सर्द हवाएं एमपी में आ रही हैं। पिछले 3 दिन से सर्द हवाएं चल रही हैं। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल और सागर संभाग में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर है। उत्तर से हवाएं सीधे यहां आ रही हैं इसलिए अन्य जिलों की तुलना में यहां सर्दी ज्यादा है। दिन-रात दोनों ही ठंडे हैं। अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम अगले दो दिन तक प्रदेश में कोल्ड वेव और कोल्ड डे दोनों की ही स्थिति देखने को मिलेगी। इसका असर भोपाल, इंदौर में ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान के ऊपर एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जो अगले कुछ दिन में हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे बारिश और बर्फबारी होगी। इस कारण उत्तरी हवाओं का असर लगातार बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार सर्दी का असर तेज है। भोपाल में नवंबर की सर्दी का 84 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है, जबकि इंदौर में 25 साल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है। ऐसी ही सर्दी दिसंबर में भी रहेगी। विनोद / 08 दिसम्बर 25