राज्य
08-Dec-2025


ओवर ब्रिज से न जाकर जल्दबाजी में ट्रैक पार करना रहा हादसे का कारण जबलपुर (ईएमएस)। शनिवार की रात जबलपुर के मदन महल रेल्वे स्टेशन पर टे्रन से उतरकर टै्रक पार करते ह ुई दो मौतो और 5 लोगों के घायल होने की घटना पर आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट पेश की है,। आरपीएफ की रिपोूर्ट में बताया गया है कि यात्रियों की गलती थी कि उन्होंने ओवर ब्रिज की जगह जल्दबाजी में ट्रैक पार किया और हादसे का शिकार हुए।उक्त घटना के बाद रेलवे ने भी जांच शुरू कर दी है। रेल प्रबंधन ने टीम गठित की है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। आरपीएफ के मुताबिक 6 दिसंबर की रात लगभग 10.53 बजे जबलपुर के मदनमहल रेल्वे स्टेशन पर भोपाल -जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रैस क्रमांक 12061 डाउन प्लेटफार्म एक पर पर पहुंची। जहां ट्रेन के रुकते ही यात्री प्लेटफार्म में आने लगे। इसी बीच कुछ यात्री दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए के लिए जल्दबाजी में ट्रैक को पार करने लगे, और इस आपाधापी में जबलपुर से इटारसी तरफ जा रही मालगाड़ी से टकरा गए, जिसके चलते 7 लोग घायल हो गए। इनमें से एक बालक और एक महिला की मौत हो गई थी। घटना के बाद ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने विभाग में जानकारी देते हुए अधिकारियों को सूचना दी। इधर तब तक एंबुलेंस से घायल महिलाओं व बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। आरपीएफ ने घटना केा लेकर अपनी जांच कर रिपोर्ट सौंप दी है तो वहीं जन शताब्दी के लोको पायलट मनीष लखेरा और उसके साथ मौजूद सहायक लोको राकेश मीणा ने अपने बयान में बताया कि मैं जबलपुर से इटारसी तरफ मालगाड़ी लेकर जा रहा था, बार-बार हार्न भी बजा रहा था। न जाने अचानक ही प्लेटफार्म की वजह रेलवे ट्रैक से यह लोग लाइन पार कर रहे थे, उसी समय यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया है कि गाड़ी क्रमांक 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 10:53 बजे आई, जो कि सुबह मदन महल स्टेशन से गाड़ी संख्या 12062 बनाकर समय 5:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन के लिए चलती है। इसी दौरान माल गाडी को अप होम सिग्नल देते हुए अप मेन लाइन क्रमांक 2 के लिए ऑफ किया गया। 10:55 बजे जैसे ही मदन महल स्टेशन से मालगाड़ी को सिग्नल दिया गया,उसी दौरान कुछ महिलाएं एवं बच्चे प्लेटफार्म क्रमांक 2 को ट्रैक से पार कर रहे थे। बार-बार हॉर्न बजाया गया, लेकिन फिर भी महिलाएं व बच्चे ट्रैक पार कर रहे थे, जिसके चलते दुर्भाग्य से वे चपेट में आ गए। घटना के बाद फौरान वॉकी-टॉकी से स्टेशन मॉस्टर मदनमहन को सूचना दी गई लेकिन तब तक मालगाड़ी आगे बढ़ चुकी थी। घटना के बाद ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने विभाग में जानकारी देते हुए अधिकारियों को सूचना दी। इधर तब तक एंबुलेंस से घायल महिलाओं व बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। .../ 8 ‎दिसम्बर /2025