क्षेत्रीय
08-Dec-2025


उल्हासनगर, (ईएमएस)। अज्ञात चोर ने एक बंद घर से सोने का जेवरात और नकद चुरा लिया। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप तीन, मध्यवर्ती अस्पताल के पास रहने वाली मीना दिनेश आहूजा (५२) ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत मध्यवर्ती पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि ६ दिसंबर को रात पौने नौ बजे के बाद जब उनका घर बंद था तब किसी ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर से २ लाख ८२ हजार रूपये मूल्य का सोने का जेवरात तथा नकद चुरा लिया। बहरहाल इस चोरी की जाँच पुलिस कर रही है। संतोष झा- ०८ दिसंबर/२०२५/ईएमएस