बुरहानपुर (ईएमएस)। पिछले एक सप्ताह से मौसम ने अचानक करवट लेते हुए ठंड का जोर बढ़ा है। दिन के तापमान में जहां गिरावट दर्ज की गई है, वहीं रात का पारा भी 10 डिग्री तक पहुंच चुका है। प्रकृति ने अपना असली शीत रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेकर अपनों को उसमें ढक लिया है। शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी जगह वातावरण में ठिठुरन साफ महसूस की जा रही है। सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवाएँ मौसम को और भी सर्द बना रही हैं। लोग सुबह के समय जहां आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलते दिख रहे हैं, वहीं अधिकांश लोग गर्म कपड़ों में खुद को पूरी तरह ढककर ही बाहर निकल रहे हैं। स्वेटर, मफलर, जैकेट और टोपी अब लोगों की पोशाक बन गई है बाज़ार में ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए सुबह का समय सबसे चुनौतीपूर्ण बनकर रह गया है। ठंडी हवाओं के कारण यात्रा मुश्किल हो रही है, परंतु लोग अपनी दैनिक दिनचर्या को निभाने के लिए आवश्यक सावधानियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सर्द मौसम के चलते चिकित्सकों की मानें तो इस मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, क्योंकि अचानक तापमान गिरने से सर्दी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ठंड ने अपने आगमन के साथ ही जीवन की गति पर असर डालना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है, इसलिए लोगों को सजग रहने और गर्म कपड़ों के साथ आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है। ईएमएस/08/12/25