गुना (ईएमएस) । शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र के भुल्लनपुरा इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने एक बेकरी कर्मचारी और उसके दोस्त को लोहे की रॉड और लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश जमीन पर गिरे युवकों पर लगातार लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। बेकरी पर विवाद, भाई को बेहोश मिला भुल्लनपुरा तिराहे पर स्थित एक बेकरी पर काम करने वाले रोहित जाटव और उनके साथी दीपक अहिरवार पर रात करीब 9:30 बजे हमला हुआ। रोहित के भाई विशाल जाटव ने कोतवाली पुलिस को बताया कि रोहित का फोन आया था कि रोहन नागर और अरुण राय उसके साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। विशाल जब मौके पर (पीयूष मिश्रा की बेकरी के सामने) पहुँचा, तो देखा कि आरोपी रोहन नागर और अरुण राय उनके भाई और दोस्त को बुरी तरह पीट रहे थे। विशाल ने बताया कि रोहन नागर ने जान से मारने की नीयत से रोहित के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए, जबकि अरुण राय लाठी से पीट रहा था। इस हमले में रोहित जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। बीच-बचाव पर जान से मारने की धमकी विशाल ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी जान से खत्म करने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद, दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए परिजन घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ रोहित और दीपक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरियादी विशाल की शिकायत पर दोनों आरोपी रोहन नागर और अरुण राय के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।- सीताराम नाटानी