क्षेत्रीय
08-Dec-2025


० शहीद पार्क में हुई बैठक में बस्तर स्वराज संगठन की हुई औपचारिक शुरुआत जगदलपुर (ईएमएस)। बस्तर के विकास, अधिकार और संसाधनों के न्यायपूर्ण उपयोग की मांग को लेकर शनिवार को शहीद पार्क में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बस्तर स्वराज संगठन का गठन किया गया। संगठन ने स्पष्ट कहा कि बस्तर के संसाधनों का दोहन तो हो रहा है, पर विकास की रफ्तार नगण्य है। बेरोजगारी, पलायन, अधूरी योजनाएँ और कमजोर प्रशासनिक पहुँच जैसे मुद्दों ने अलग बस्तर राज्य की मांग को और मजबूत कर दिया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बस्तर की सांस्कृतिक और जनजातीय पहचान पर बढ़ते दबाव के बीच ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता है जो इस क्षेत्र को समझे और इसके हितों की रक्षा कर सके। संगठन ने जनता से जागरूक होने और आंदोलन को मजबूती देने की अपील की। बैठक में रोहित सिंह आर्य, प्रदीप गुहा सहित कई सदस्य उपस्थित थे। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी के खिलाफ नहीं बल्कि बस्तर की अस्मिता और स्वाभिमान के लिए है। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि बस्तर से रोजाना करोड़ों का लौह अयस्क बाहर जाता है, मगर स्थानीय युवाओं को रोजगार और उद्योग नहीं मिल रहे। योजनाएँ अधूरी, बहता धौलाद्या गौर सीमित प्रशासनिक पहुंच इन कारणों से पृथक बस्तर राज्य की मांग तेज हो रही है। युवाओं ने कहा कि बस्तर की पहचान, संस्कृति और संसाधनों की सुरक्षा के लिए अब संगठित आंदोलन आवश्यक है। भीख नहीं, हक चाहिए के नारे के साथ बस्तर स्वराज संगठन ने जनता से जुड़ने की अपील की। संगठन ने स्पष्ट किया कि संघर्ष शांतिपूर्ण और गैर राजनैतिक रहेगा। सुधीर जैन/चंद्राकर/8 दिसंबर 2025