उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक नामचीन कंपनी का लोगो लगाकर पाइप बेचने वाले एक कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ हिल लाइन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी मधुकर मुरलोधर आमराव (४४) जो महाराष्ट्र सिमलेस लिमिटेड नामकी कंपनी में काम करते हैं, उन्होंने अंबरनाथ तालुका के नियो लॉजिस्टिक पार्क, उसाटने गांव में स्थित सोनाटा मेटल्स इंडरस्ट्रीज, एसवीएम पाइप्स एंड ट्यूब्स नाम के कंपनी के मालिक विक्रम सवाराम सोलंकी (३३), मैनेजर नरपत भवानीसिंग सोधा (४२) तथा प्रताप पुरोहित के खिलाफ हिल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि इन तीनों ने मिलकर उनकी कंपनी का लोगो अपनी कंपनी द्वारा निर्मित २९ पाइप पर लगाकर बेचते पकड़े गए। मामले की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक सुरेवाड कर रहे हैं। संतोष झा- ०८ दिसंबर/२०२५/ईएमएस