क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। अन्नपूर्णा कॉलोनी सेक्टर-3 में सीसी रोड निर्माण कार्य के तहत टॉप ढलाई का भूमि पूजन सोमवार को विधिविधान से सम्पन्न हुआ। यह विकास कार्य नितिन नानोटी के मकान से अनमोल पाटले के मकान तक किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी, वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल, जोन अध्यक्ष शीनू राव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे, सैयद इमरान हुसैन, जोगेंद्र, मो. अयूब, मुरली राव, नवीन कुमार, विष्णु तिवारी, लव सिंह, अरुण पटनायक, पार्थो घोष, अंकित पाल, नरेंद्र श्रीवास, गजेंद्र, जगन पटनायक, जितेंद्र कुर्रे, मुकेश जांगड़े, अमर दास सहित जोन कमिश्नर, इंजीनियर तथा वार्ड के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। महापौर पूजा विधानी ने कहा कि सीसी रोड निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और कॉलोनी का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं-बहनें भी मौजूद रहीं, जिससे आयोजन और अधिक गरिमामय बन गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 08 दिसंबर 2025