बिलासपुर (ईएमएस)। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले 1108 पार्थिव शिवलिंग महा रुद्राभिषेक की तैयारियां अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुकी हैं। आगामी 18 जनवरी 2026 को शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले इस भव्य और दिव्य आयोजन को लेकर शनिवार को अशोकनगर चौक स्थित महात्मा श्रीराम भिक्षुक महाराज उद्यान में एक महत्वपूर्ण महा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय करने के साथ ही अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित व्यक्तित्व गणेश शास्त्री जी का पुष्पहार व शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान के पश्चात उपस्थित प्रबुद्धजनों ने आयोजन को और अधिक भव्य व सुव्यवस्थित बनाने को लेकर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इस बैठक में महावीर शर्मा, विजय शर्मा, गणेश शास्त्री, जयेश तिवारी, राजेंद्र शर्मा, गौरव तिवारी, राजा शर्मा, राजा पाण्डेय, जितेंद्र शास्त्री, महेंद्र शास्त्री, प्रणव शर्मा, राकेश शर्मा, हर्ष शर्मा, लक्की शास्त्री, विक्रम सिंह, अतुल सिंह, नारद साहू सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि यह सामूहिक रुद्राभिषेक लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता, एकता और आध्यात्मिक चेतना का संदेश देना है। पंडित गौरव तिवारी, बृजेश शास्त्री और जय श्री शुक्ला ने कहा कि इस आयोजन में हर समाज और हर वर्ग के श्रद्धालु एक साथ बैठकर पूजन कर सकेंगे। सभी जोड़ों द्वारा एक साथ किए जाने वाले अभिषेक से पूरा परिसर भक्ति, श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत हो उठेगा।बैठक में ब्रजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि आयोजन को अंतिम छोर तक के लोगों से जोड़ा जा रहा है तथा इसकी विस्तृत रिपोर्ट गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स को भी भेजी गई है। समिति सदस्यों ने सनातन संस्कृति की इस विरासत को और अधिक व्यापक स्वरूप देने का संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 08 दिसंबर 2025