क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


बस्ती (ईएमएस)। कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट निवासी नीरज यादव पुत्र गंगा प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दबंगों द्वारा उनके पिता को मारने-पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। एसपी को दिये पत्र में नीरज यादव ने कहा है कि वह शिवपूजन यादव का दत्तक पुत्र है। 6 दिसम्बर शनिवार को दिन में लगभग 1 बजे उनके पिता कुछ आवश्यक कार्य से कलवारी गये थे और अपने मोटर साइकिल से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर गोलवा पेट्रोल पम्प से लगभग 100 मीटर पहले ही पहुंचे थे कि वहा पर पहले से मौजूद गांव के ही दिनेश यादव व उमेश यादव पुत्रगण स्वर्गीय दलसिंगार यादव व राम शंकर यादव पुत्र छोटे लाल यादव राड कुल्हाड़ी व डण्डा से उनके पिता को जान से मार डालने की नियत से मोटर साइकिल रोकवाकर मारने पीटने लगे । घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने उसे सूचना दिया उसने घायल पिता को सी०एच०सी० कलवारी पहुंचाया वहा के डाक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुये जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया जहाँ उनकी दवा उपचार होने के बाद भी उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । पत्र में कहा गया है कि इस घटना के मुख्य षडयन्त्र कर्ता बजरंग प्रसाद व अम्बिका प्रसाद यादव पुत्रगण स्वर्गीय राजेश गांव के ही है। इस सम्बन्ध में उसी दिन थानाध्यक्ष कलवारी को शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया था किन्तु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई, जिससे उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और आये उसे और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते रहते है । उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय की गुहार लगाया है। ईएमएस/08/12/25