क्षेत्रीय
08-Dec-2025


एमसीबी, (ईएमएस)। उल्लास नव भारत साक्षरता अभियान 2025-26 के तहत नवसाक्षर शिक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा का निरीक्षण सरगुजा संभाग के सहायक संचालक जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। श्री गुप्ता आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के संकुल केंद्र नागपुर अंतर्गत स्थित शासकीय माध्यमिक शाला हर्रा में पहुंचे, जहाँ परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया तथा व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। परीक्षा में बैठे कुल 24 नवसाक्षर शिक्षार्थियों से उन्होंने आत्मीयता पूर्वक संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभी नवसाक्षरों को शिक्षा की दिशा में किए जा रहे उनके सराहनीय प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने बताया कि साक्षरता केवल पढ़ने-लिखने की क्षमता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का सशक्त मार्ग है। श्री गुप्ता ने शिक्षार्थियों को नियमित अध्ययन करने एवं आगे भी शिक्षा की यात्रा निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नवभारत साक्षरता अभियान का उद्देश्य समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाना और प्रत्येक व्यक्ति को ज्ञान के माध्यम से सशक्त बनाना है, जिसमें नवसाक्षरों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। इस निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार पांडे एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद पांडे भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए नवसाक्षरों को प्रोत्साहित किया और अभियान को सफल बनाने हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/8 दिसम्बर 2025