व्यापार
08-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ ही 90.05 पर बंद। रुपया आज सुबह शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 90.11 पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतें और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार पूंजी निकासी रुपये पर दबाव का मुख्य कारण बनीं। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 90.07 पर खुला, लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ यह 90.11 प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया। यह स्तर पिछले कारोबारी दिन के 89.95 के बंद भाव से 16 पैसे की गिरावट को दिखाता है। कारोबारियों ने बताया कि कंपनियों, आयातकों और विदेशी निवेशकों की ओर से डॉलर की बढ़ी हुई मांग ने स्थानीय मुद्रा को कमजोर किया। इस बीच छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती दिखान वाला डॉलर सूचकांक 0.11 फीसदी गिरकर 98.88 पर आ गया, जिससे वैश्विक मुद्रा बाजार में हल्की नरमी दिखाई दी। गिरजा/ईएमएस 08 दिसंबर 2025