क्षेत्रीय
08-Dec-2025


मण्डला (ईएमएस)। कान्हा नेशनल पार्क का तीसरा गेट सरही जिसको खुले 17 वर्ष से अधिक का समय हो गया किंतु अधिकारियों की उदासीनता की वजह से गेट का आजतक विकास नहीं हो पाया न होने दिया जा रहा है पर्यटकों की कम संख्या की वजह से सराही गेट वैसे ही नहीं चलता और उनके बाद भी जब पर्यटक आता है तो उसे परेशान किया जाता है और पर्यटक निराश होकर सराही गेट से हो रहे वापिस सराही गेट में जब कोर जोन की टिकट उपलब्ध होने के बाद भी पर्यटक को टिकट देने से मना कर दिया जाता है कारण बताकर की हमें आदेश है टिकट न निकालने का यही घटना 8 दिसंबर 2025 को अपराह्न सफारी में एक पर्यटक के साथ घटित हुई जब वह बहुत आश से अपने परिवार को लेकर सराही गेट जंगल सफारी करने पहुंचा उसे जानकारी नहीं थी कि टिकट लेकर आना पड़ता है वह सीधे गेट पहुंच गया सफारी समय मे पर जब वह गेट काउंटर पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि टिकट तो गेट ने उपलब्ध है किंतु अधिकारियों ने आदेश किया है कि जो पर्यटक स्वयं टिकट लेकर आ आए उसे गेट से टिकट नहीं दिया फिर टिकट खाली ही क्यों न चली जाए। ईएमएस / 08/12/2025