पुलिया, सड़कें, रोशनी और 68 पक्के घरों से बदल गई गांव की तस्वीर आंगनवाड़ी भवन से लेकर सामुदायिक भवन तक, हर मोर्चे पर तेजी बैतूल (ईएमएस)। सही योजना और जवाबदेही हो तो कोई भी गांव स्मार्ट बन सकता है। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाला ग्राम बघोली इसका मजबूत उदाहरण बनकर सामने आया है। ग्राम पंचायत बघोली ने लगातार विकास कार्यों से गांव की दशा बदल दी है। खेतों तक पहुंच आसान बनाने के लिए बनाई गई पुलिया से खासतौर पर गन्ना किसानों को बड़ा लाभ मिला है। आवागमन सुगम हुआ है और खेती-किसानी को नई दिशा मिली है। गांव में हर घर को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो रहा है, जबकि पूरे गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों ने चौक-चौराहों को रातभर रोशन कर दिया है और सुरक्षा की भावना भी बढ़ी है। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत बघोली में लगभग 68 परिवारों को पक्के घर का लाभ मिला है। जिनका वर्षों पुराना अपना मजबूत और सुरक्षित घर बनाने का सपना था, वह अब साकार होने की ओर है। हाल ही में 500 मीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से गांव के हर मोहल्ले और गली तक पहुंच आसान हुई है। लगभग सभी गलियों में सीमेंट रोड का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। - नियमित रूप से होती हैं सफाई बैतूल जिले में सबसे पहले जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बघोली में आंगनवाड़ी भवन बनकर तैयार हुआ है। गांव में नियमित रूप से नालियों की सफाई और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाती है ताकि स्वच्छता बनी रहे। बहुत जल्द गांव में 1 किलोमीटर लंबी नाली के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसका भूमि पूजन आदेश मिलते ही किया जाएगा। इससे गांव और भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनेगा। - रोजगार सृजन को बढ़ावा देने 4 दुकानों का निर्माण गांव में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए 4 दुकानों का निर्माण किया गया है, जिन्हें 10 दिनों के भीतर आवंटित कर दिया जाएगा, जिससे गांव के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा 3 बड़ी दुकानों के निर्माण की तैयारी भी चल रही है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी। पूरे गांव में सीसी सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। बच्चों के लिए बेहतर सुविधा और पोषण केंद्र उपलब्ध कराना पंचायत का मुख्य उद्देश्य बताया गया है। - सामुदायिक भवन का भी किया जा रहा निर्माण ग्राम में एक बड़े और भव्य सामुदायिक भवन के निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है। यह भवन गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा। इन सभी विकास कार्यों के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, ग्राम पंचायत बघोली की सरपंच श्रीमती वर्षा कपिल डांगे, जनपद सदस्य अनीता कुंडलीक डांगे, पर्वत धोटे, सदाशिव डांगे, पंचगण और समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने इन लगातार हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत की सक्रियता और प्रतिबद्धता की सराहना की। ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2025