क्षेत्रीय
08-Dec-2025


मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल के सेक्टर क्रमांक 4 में हुआ गीता पाठ का आयोजन बैतूल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल के सेक्टर क्रमांक 4 में श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ कर कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रीमद् भगवद् गीता में कर्म को प्रधानता दी गई है और इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए परिषद के प्रस्फुटन, नवांकुर समूहों और ग्रामीणों ने मिलकर ग्राम ग्यारसपुर और उमरी में श्रीमद् भगवद् गीता का सामूहिक पाठ किया। इसमें पिंटू काकोड़िया, जनपद सदस्य सचिव एवं कमलेश पंदराम, दिलीप तुमराम, रति तुमराम, सुखवंती तुमराम, रीता काकोडिया, मनिषा तुमराम, अंजू तुमराम, राम दुलारी, जितेंद्र, रामदुलारी तुमराम, सोनल तुमराम, दुर्गा कावले, लक्ष्मण काकोड़िया, सुंदर, कमला, सुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। अंश सेवा समिति की ओर से सावी मालवी भी मौजूद रहीं। इस आयोजन में प्रस्फुटन अध्यक्ष नकुल भुसारे, प्रदीप भुसारे, मनोज भुसारे, कपिल, भवानी रावत, दुर्गेश सालामे, यश रावत, राजेंद्र रावत, राम रावत, अंकुश भुसारे सदस्य, बालाराम भुसारे सदस्य, लखन रावत, मनोज भुसारे, रामकिशोर भुसारे, हिमांशु भुसारे और तन्मय भुसारे भी शामिल रहे। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों ने कर्मयोग का महत्व समझा और समाज में सद्कर्म को अपनाने का संकल्प लिया। ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2025