छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम खजुराहो में सरकार...पड़ोस में 4 जगह चक्काजाम छतरपुर(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट और अधिकारियों के साथ खजुराहो में हैं। वहीं दूसरी तरफ खाद की किल्लत से परेशान किसान सडक़ पर उतर गए। उन्होंने बड़ामलहरा, लवकुशनगर, बमीठा और हरपालपुर में सडक़ पर उतरकर चक्काजाम किया। किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर बमीठा के पास जाम लगा दिया। वहीं टीकमगढ़ में भी खरगापुर, बल्देवगढ़ और पलेरा नगर में तहसील के सामने किसानों ने चक्काजाम किया। प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझाने की कोशिश करते रहे। दरअसल, खजुराहो में बैठक की तैयारियां चल रही थीं, वहीं पास की सडक़ पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हरपालपुर में भी खाद की कमी से परेशान किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-76 पर थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन किसानों को समझाने में जुटा रहा। किसान देर रात से मंडी में लाइन में खड़े दिखे अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह से 1300 से ज्यादा टोकन बांटे जा चुके थे। किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई रोड स्थित मंडी में भी किसान देर रात से लाइन में खड़े दिखे। पिछले बुधवार को इसी मंडी में हजारों किसानों की भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ गई थी और किसानों ने सडक़ जाम कर दी थी। तहसीलदार के थप्पड़ मारने से बढ़ा था विवाद सौरा मंडल की तहसीलदार ऋतु सिंघई द्वारा छात्रा को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आने से विवाद और बढ़ गया था। इसके बाद ईसानगर तहसीलदार आकाश नीरज और एसडीएम अखिल राठौर पर भी महिलाओं से बदसलूकी और झूमाझटकी के आरोप लगे थे। इस घटना को लेकर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद ऋतु सिंघई की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महंगी खाद बेचने की शिकायत भी सामने आ रही हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लवकुशनगर में भी खाद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बुवाई का समय होने के कारण किसान खाद के लिए परेशान हैं, वहीं बाजार में डीएपी 1900 से 2000 रुपए और यूरिया के 500 से 600 रुपए प्रति बोरी ब्लैक में बिकने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। खाद की आपूर्ति पर खड़े हो रहे सवाल रैक पॉइंट से सटई रोड छतरपुर मंडी परिसर में स्थित डबल लॉक केंद्र पर खाद का वितरण किसानों को किया जा रहा था। इसके अलावा दो खाद की और रैक जल्द ही पहुंचने की बात सामने आई थी। डबल लॉक छतपर में 380 मीट्रिक टन, बमीठा में 250, लवकुशनगर में 250, हरपालपुर में 130, बिजावर में 230, एमपी एग्रो छतरपुर में 90 मीट्रिक टन और बड़ामलहरा डबल लॉक केंद्र में 200 मीट्रिक टन यूरिया खाद भेजा गया था। इतनी खाद पहुंचने के बाद भी किसानों को यह उपलब्ध नहीं हो पाना बड़े सवाल उठा रहा है। विनोद उपाध्याय / 08 दिसम्बर, 2025