क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


- शराब और सूखे नशे की लत को पूरा करने के लिये करता था वारदात - डेढ़ लाख का माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र की बागसेवनिया थाना पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पहले सूने मकानो की रैकी करता और बाद में मौका लगने पर उस मकान में चोरी कर लेता था। थाना प्रभारी निरी.अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की भोलेनाथ कालोनी शिव मंदिर के पास टीला जमालपुरा, हाल पता 173/2 ए साकेत नगर बागसेवनिया में रहने वाले फरियादी रोहित कुमार रैकवार पिता जगदीश रैकवार (31) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह डाक्टर सुनील मलिक की क्लीनिक पर फार्मा इंचार्ज के काम के साथ ही डाक्टर के बंगले नंबर 491/9ए बीडीए साकेत नगर बागसेवनिया भोपाल की देख रेख भी करता है। बीती 1 दिसंबर को सुबह वह डॉक्टर के बंगले के ताले लगाकर चैक कर चला गया था। बाद में जब 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे बंगले पर पहुंचा तो देखा कि बंगले के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर घर की बाथरुम के नल, टोंटी व एसी पाइप चोरी हो गये थे। घटना की जानकारी उसने बंगले के मालिक डाक्टर को देने के बाद पुलिस को दी है। इसी तरह फरियादी सुनील कोचकर पिता प्रभाकर कोचकर (61) निवासी सी-210 आदर्श नगर बागसेवनिया ने भी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह लोकायुक्त कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर पदस्थ है। इसी साल बीती 12 अप्रैल को वो अपनी पत्नी के साथ पंजाब मेल से मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे। उकने घर के पोर्च में 2 खाली गैस के सिलेण्डर रखे थे। तीन दिन बाद जब वह वापस घर आये तो देखा की मकान के पोर्च में रखे दोनो खाली गैस के सिलेण्डर गायब मिले। अपने स्तर पर उन्होनें पहले सिलेण्डरो के संबंध में परिवार वालो और कंपनी से जानकारी जुटाई। लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर वह समझ गये की सिलेण्डर को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर उसमें एक संदिग्ध नजर आया। इसके बाद उन्होनें अपने स्तर पर उस संदेही की तलाश की लेकिन जब उसकी कोई जानकारी नही मिली तब 22 अप्रैल को वह पुलिस के पास पहुंचे। चोरी की दोनो ही घटनाओ में अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। फुटेज के आधार पर लगातार प्रयासो के बाद आखिरकार टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी किशोर को पकड़कर पूछताछ की जिसमें उसने दोनो मकानो मे चोरी करने का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कीमती नल की टोटियां, एसी पाईप, शॉवर, गैस सिलेण्डर सहित डेढ़ लाख का माल बरामद किया है। पुलिस ने बाताया की पकड़ा गया बाल अपचारी शराब पीने व सूखा नशा करने का आदी है। अपने शौक पूरा करने के लिये वह पहले सूने मकानो की रैकी करता और बाद में उन पर धावा बोलकर माल उड़ा देता था। जुनेद / 8 दिसंबर