क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


- पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, जल्द खुलासे का दावा भोपाल(ईएमएस)। शहर के बाग सेवनिया थाना इलाके में करीब तीन सप्ताह पहले विवाहित के गले से सोने की चेन झपटने वाले बदमाश का पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। लूट की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास में जुटी थी। छानबीन के दौरन घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक संदेही नजर आया है, जो वारदात से पहले मौके पर रैकी करता नजर आ रहा है। सूत्रो के अनुसार पुलिस के हाथ यह जानकारी भी लगी है, की संदेही जिस बाइक से घूम रहा है, वह चोरी की है। जानकारी के अनुसार बसंत कुंज में रहने वाली तरण सहगल की पत्नी वर्षा सहगल घटना वाले दिन अपने बच्चों का आधार अपडेट कराने साकेत नगर स्थित एक निजी स्कूल गई थीं। काम के बाद वह बच्चों को स्कूल वैन से भेजकर अपनी एक्टिवा से घर लौट रही थीं। इसी दौरान एम्स और एम्प्री (आरआरएल) रोड के बीच पीछे से आई काली पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश युवक ने उनके गले में पहनी डेढ़ तोला सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है, कि एक युवक काली बाइक पर था, आगे जांच के आधार पर पुलिस को आशंका है की बाइक चोरी की है। जुनेद / 8 दिसंबर