- तीन शूटरो के खिलाफ मामले दर्ज भोपाल(ईएमएस)। भोपाल जिले में हाल ही में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शूटरों के शस्त्र लाइसेंस दस्तावेजों के वेरिफिकेशन किये जाने के दौरान कई चौकांने वाली खामियां सामने आई है। जॉच के दौरान पता चला की कलेक्टर-स्तरीय समिति ने जिन 30 शूटरों के लाइसेंस अगस्त में निलंबित किए थे, उनमें से तीन ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड छिपाए थे। राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त जाँच दल को पता चला की कई शस्त्र लाइसेंस पाने वालो ने अपना अपराध छिपाकर लाइसेंस का नवीनीकरण कराया या नए लाइसेंस बनवाए। जाँच में सामने आया कि शस्त्र लाइसेंसी ने दिये गये शपथ पत्र में दावा किया कि उनके खिलाफ किसी थाने में कोई अपराध दर्ज नहीं है। जबकि जाँच में पता चला कि हसीब खान (गिन्नौरी भोपाल), फैजान खान (काजी कैम्प भोपाल) और साहिब उर रहमान (कोहेफिजा भोपाल) के विरुद्ध पहले से अपराध दर्ज था। लेकिन इसके बाद भी इन लोगो ने अपने दर्ज अपराध की जानकारी छिपाकर शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण या नवीन लाइसेंस बनवाया। इस मामले में थाना तलैया, हनुमानगंज और थाना कोहेफिजा की पुलिस ने संबंधित तीनों आरोपीयों के खिलाफ भादवि, बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में अलग-अलग मामले दर्ज किये है। आरोपियो में शामिल हसीब खान निवासी गिन्नौरी, तलैया, शादी हाल व मैरिज गार्डन संचालक हैा, वहीं फैजान खान व्यापारी और साहिब-उर-रहमान बिल्डर है। * शुटरो को दिये गये कारतूसो के ब्योरे में सामने आई थी गड़बड़ियां 3 लाख कारतूस हुए गायब भोपाल प्रशासन ने इस साल शूटिंग रेंज में रजिस्टर्ड 77 शूटरों से पिछले पाँच सालो में लिए गए कारतूसों का ब्योरा मांगा था। लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जांच शुरू की गई जिसमें रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ियां सामने आईं। शुरुआती जांच में करीब तीन लाख कारतूस गायब पाए गए। इसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अगुवाई में बनाई गई तीन सदस्यीय समिति ने पिछले दस साल में जारी कारतूसों और हथियारों का पूरा ऑडिट किया और अगस्त में 30 शूटरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। जुनेद / 8 दिसंबर