क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


- युवक पर दर्ज है दुष्कर्म का मामला - बाद में उसकी शिकायत पर लड़की के परिजनो पर हुई थी एफआईआर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना इलाके में सामने आये एक अजीबो-गरीब धर्म परिवर्तन के मामले में पहले अपना धर्म परिवर्तित करने वाले युवक शुभम गोस्वामी ने सोमवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हिंदू धर्म में वापसी कर ली। उसने कुछ समय पहले एक मुस्लिम युवती से शादी करने के लिये अपना धर्म बदल लिया था, लेकिन बाद में उसने लड़की के परिजनो पर धोखे और दबाव से धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर करवाई थी। इसके बाद उसने वापस सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। गुफा मंदिर में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में विधि-विधान के साथ शुद्धिकरण की विधि कराते हुए उसकी धर्म वापसी कराई गई। * यह था मामला मिली जानकारी के मुताबिक थाना इलाके में रहने वाले शुभम गोस्वामी, ने शिकायत दर्ज कराई है, कि क्षेत्र में ही रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से उसका संबंध था। इसकी जानकारी लगने पर लड़की के परिवार वालों ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिसमें वह चार माह तक जेल में रहा। बाद में मामले की पेशी के दौरान उसकी मुलाकात लड़की के पिता से हुई। पिता ने उसे झांसा देते हुए कहा कि यदि वह उसकी बेटी से शादी करना चाहता है, तो मुस्लिम धर्म अपना ले तब वह उसकी शादी कर देंगे। आरोप है, कि यही बात लड़की के भाई और मां ने भी कही थी। उनकी बातों में आकर युवक ने धर्म परिवर्तन कर लिया और इस्लाम धर्म का पालन करने लगा। काफी समय बीत जाने पर जब उसने शादी करने की बात कही तब लड़की के पिता भाई और मां ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक में थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर लड़की के पिता, मां और भाई के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था। * मंत्री सांरग को बताई थी आपबीती बाद में शुभम ने 29 नवंबर को मंत्री सारंग के जनदर्शन में पहुंचकर अपनी सारी आपबीती बताई थी। मंत्री के अनुसार, युवक ने आरोप लगाया कि दबाव डालकर मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा गया, प्रेम-जाल में फंसाया और जमात में भेजा गया। मंत्री ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और तीन आरोपी जेल में हैं। जुनेद / 8 दिसंबर