बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। 8 दिसंबर को आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और तस्करी के विरुद्ध जोधीटोला के जंगल मे छापामार कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी एक्का ने बताया कि 8 दिसंबर को आबकारी वृत बालाघाट की टीम ने ग्राम जोधीटोला के जंगल में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर ड्रम और बोरियों में भरे लगभग 1,430 किलो लाहन बरामद किया गया। मौके से अवैध शराब निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण दर्ज किए गए। टीम द्वारा लाहन का सैंपल लेने के बाद शेष सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त किए गए लाहन एवं सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 43 हजार रुपये बताया गया है। इस कार्यवाही में वृत प्रभारी एवं उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए, आरिफ खान और विशाल धुर्वे सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 8 दिसंबर 2025