जगदलपुर (ईएमएस)। श्री बालाजी मंदिर रजत जयंती वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी टेंपल ट्रस्ट के माध्यम से की जा रही है । आने वाले दिनों में श्री बालाजी भगवान का वार्षिकोत्सव मनाया जाना है, जो पिछले वार्षिक उत्सवों से विशेष व भव्य होगा और इसमें श्रद्धालुओं की भागीदारी भी अधिक होगी, जिसके लिए विशेष रूप से कार्य योजना तैयार कर, कार्य का वर्गीकरण करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर कार्यों को विभाजित किया गया है, ताकि इस बार का भव्य आयोजन सुगमता पूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न् हो सके। आज ट्रस्टियों की बैठक में वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे, जो पिछले कुछ सालों से अपनी सेवाएं मंदिर में दे रहे हैं, उनको भी विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आने वाले दिनों में और भी वॉलिंटियर्स की आवश्यकता होगी उसे पर भी चर्चा की गयी । सुधीर जैन /चंद्राकर/08 दिसंबर 2025