जगदलपुर (ईएमएस)। बस्तर जिले के सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित फर्जी विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि वर्ष 2023-24 की जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती की चयन सूची 8 दिसंबर को जारी होगी और मेडिकल टेस्ट 15 जनवरी से शुरू किए जाएंगे। इस भ्रामक विज्ञप्ति को बस्तर एसपी के नाम से जारी किया गया बताया गया है, लेकिन बस्तर जिले की पुलिस ने इस विज्ञप्ति को पूरी तरह फर्जी बताया है। बस्तर जिले के एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने बयान जारी कर साफ किया है, कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर सूचना सिर्फ पीएचक्यू की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सोशल मीडिया में फैली इस सूचना पर भरोसा न करें, क्योंकि ऐसी फर्जी घोषणाओं के जरिए अभ्यर्थियों से ठगी की आशंका बढ़ जाती है। उन्हाेने कहा कि कई लोग इस तरह की अफवाहों का फायदा उठाकर पैसों और दस्तावेजों की मांग कर सकते हैं, इसलिए अभ्यर्थी सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध संदेश की पुष्टि किए बिना उसकी जानकारी साझा न करें। फिलहाल बस्तर पुलिस ने इस मामले में साइबर टीम को अलर्ट कर दिया है, और ऐसे भ्रामक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। सुधीर जैन /चंद्राकर/08 दिसंबर 2025