गुना (ईएमएस) | पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के सशक्त नेतृत्व में गुना पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की है। गत रात्रि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एक साथ और एक समय पर कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस सघन अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें न्यायालयों से जारी वारंटों में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 72 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान से पूर्व सभी पुलिस टीमों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों ने अपने निर्धारित क्षेत्रों में गुंडा-बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर अपराधी और इनामी आरोपियों सहित विभिन्न आपराधिक तत्वों की गहन तलाश की। गिरफ्तार किए गए 72 वारंटियों में 20 स्थाई वारंटी और 52 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। थाना-वार उपलब्धियों में कैंट थाना (4 स्थाई, 10 गिरफ्तारी), गुना कोतवाली (4 स्थाई, 8 गिरफ्तारी) और चांचौड़ा थाना (3 स्थाई, 5 गिरफ्तारी) प्रमुख रहे। राघौगढ़, आरोन, विजयपुर, धरनावदा, बजरंगढ़ और अन्य थानों ने भी फरार वारंटियों को पकडऩे में सफलता हासिल की। गुना पुलिस की इस कॉम्बिंग गश्त का उद्देश्य जिले में अपराधों पर निरंतर शिकंजा कसना और अपराधियों में भय का माहौल पैदा करना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में ऐसी प्रभावी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी। - सीताराम नाटानी