क्षेत्रीय
दमोह (ईएमएस)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है, इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस समारोह का आयेजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(रिटा.) शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को विशेष झंडा का चिह्न धारण कराया और कलेक्टर श्री कोचर, गणमान्य नागरिको, शहीद व पूर्व सैनिको तथा उनके परिवारों को शुभकामना? प्रदान की। 07 दिसम्बर के दिन जारी झंडा सभी कार्यालयों, स्कूलों व संस्थाओं को भेजे जाते है, इससे एकत्रित राशि का उपयोग शहीद व पूर्व सैनिको तथा उनके परिवार के कल्याण कार्य में होता है। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025