क्षेत्रीय
08-Dec-2025


राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और कलेक्टर किया दमयंती पुरातत्व संग्रहालय का अवलोकन कार्य में गति लाने के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने दिए निर्देश दमोह: (ईएमएस)। संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने रविवार शाम कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय के व्यापक कायाकल्प कार्यों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिले की पर्यटन क्षमता को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, सिद्धार्थ मलैया विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से पुराने संग्रहालय को आधुनिक तकनीक और आकर्षक संरचनात्मक सौंदर्य से सुसज्जित किया जा रहा है। संग्रहालय में थ्री-डी लाइटिंग, आधुनिक गेट, विकसित पार्क, सुसज्जित फुटपाथ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डिस्प्ले सिस्टम जैसी उन्नत सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी। मंत्री श्री लोधी ने कहा कि सांची और उज्जैन की तर्ज पर इस संग्रहालय को अत्याधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दमोह को पर्यटन हब बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कार्य पूर्ण होने के बाद संग्रहालय का दिव्य और भव्य रूप जनता को समर्पित किया जाएगा तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसे प्रदेश के पुरातात्विक मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने की पहल की जाएगी। उन्होंने संग्रहालय परिसर में पेड़ों की कटाई, बैठने की उपयुक्त व्यवस्था, पार्क निर्माण तथा आगंतुक सुविधाओं की भी समीक्षा की। राज्यमंत्री लोधी ने जिले में प्रस्तावित गीता भवन, इंडोर ऑडिटोरियम और शहर के ऐतिहासिक बरांडा के कायाकल्प पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि बरांडा के निरीक्षण के लिए पुरातत्व विभाग की टीम जल्द भेजी जाएगी ताकि संरचना के पुनर्निर्माण और संरक्षण पर उपयुक्त सुझाव प्राप्त किए जा सकें। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि बांदकपुर में बन रहे जागेश्वरनाथ कॉरिडोर तथा रानी दमयंती संग्रहालय दोनों स्थलों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा निर्माण कार्य की गति धीमी होने की शिकायत पर संबंधित एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण में आ रही बाधाओं को अगले 15 दिनों में दूर कर कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुणवत्ता, समय-सीमा और सुरक्षा के मानकों पर कड़ाई से अमल करने पर भी बल दिया। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025