क्षेत्रीय
08-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के समाज सेवक जितेन्द्र अलबेला को अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त किया है। सनातन संस्कृति और पत्रकारिता से जुड़े जितेंद्र अलबेला की नियुक्ति पर संगठन से जुड़े सदस्यों ने बधाई दी है। अलबेला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय नारायण भट्ट और अनिल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाना, गौ-सेवा को बढ़ावा देना और हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025