क्षेत्रीय
08-Dec-2025


शिकारपुर सोसायटी का मामला, कलेक्टर को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शिकारपुर सहकारी सोसायटी से खरीदे गए उर्वरकों के बैग पर लिखे वजन से कम निकली मात्रा को लेकर जांच करने गई टीम अब कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपने वाली है। ध्यान रहे कृभको जैसी कंपनी के एनपीके उर्वरक और सुपर फास्फेट के बैगों में कम वजन के मामले में कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम को जांच के लिए भेजा था। इस पूरे प्रकरण में सबसे गंभीर बात सामने यह आई है किसान द्वारा खरीदे गए बैग में सिलाई लाल धागे से है जबकि कंपनी हरे धागे से सिलाई करती है। सवाल ये उठ रहा है कि बोरियों की रिपैकिंग किसने की। अब तक बेचे गए कंपनी के उर्वरकों में से सिर्फ उक्त किसान को दी गई तीन बोरियों में ही लाल धागे से सिलाई मिली। ये बात तो तय है कि बोरियां खोली गई है। उसमें से उर्वरक निकाला भी गया है और उसके बाद बोरियों को दोबारा सिला गया है। क्या यह गड़बड़ी सोसायटी कर्मचारियेां ने की या फिर सोसायटी से उर्वरक के बैग दिए जाने के बाद छेड़छाड़ की गई है। इस संबंध में टीम ने सोयायटी के प्रबंधक के बयान भी लिए हैं। जांच टीम के सदस्यों ने गांव के अन्य किसानों से भी सोसायटी के प्रबंधक के व्यवहार और उससे कोई शिकायत ये विवाद के बारे में भी पूछताछ की है। शिकायत करने वाले किसान को दिए गए बिल में बैग पर लिखी एमएसपी से ज्यादा की राशि लिखी है। इस मामले में सोसायटी की गड़बड़ी तो उजागर हो रही है। सोसायटियों में तौल मशीन और रेट लिस्ट अनिवार्य हो शिकारपुर में खाद की बोरियो में कम वजन निकलने और निर्धारित राशि से अधिक रकम वसूलने के मामले में जिला किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने जिले की सभी सहकारी समितियों में नापतौल मशीन आवश्यक रूप से रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी सहकारी समितियों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से बाहर लगवाई जाए ताकि कीमत की जानकारी किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सके और किसानों से अधिक राशि वसूली न हो सके। पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए और संबंधित समिति की जांच होने तक प्राथमिक सहकारी समिति के प्रबंधक को वहां से हटाया जाना चाहिए। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025