जिला अस्पताल के कर्मचारी का कारनामा, पैसे लेने की घटना कैमरे में कैद छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के कर्मचारी भ्रष्टाचार की तमाम हदे पार कर रहे है। यहां जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लोगों से वसूली की जा रही है। ताजा मामला शनिवार को सामने आया जिसमें जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं के नाम पर एक कर्मचारी ने पीड़ित व्यक्ति से रकम ऐंठ ली। जिला अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे एक माह पहले एक कर्मचारी ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के नाम पर दिव्यांग व्यक्ति से ३ सौ रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कराने का आरोप लगा था। मामले का पता चलते ही अस्पताल प्रबंधन ने एक कर्मचारी को नोटिस थमाया है और मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है जो अपनी रिपोर्ट दो दिन में देगी। इधर रूपए देने वाले ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दी है उसका कहना था कि उसे उसका प्रमाण पत्र मिल गया अब वह शिकायत नहीं कराना चाहता। जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर मरीजों और उनके परिजनों से अवैध वसूली की जा रही है। लोगों का कहना है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी बिना पैसे लिए प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाते। पीड़ितों के अनुसार जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए 200 से 1000 रुपये तक की फीस मांगी जा रही है, जबकि यह प्रक्रिया सरकारी रूप से पूरी तरह नि:शुल्क है। हमारा दुख समझने की जाय कर्मचारी कहते हैं कि बिना पैसे काम नहीं होगा। इधर सीएस का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद अस्पताल में जीरो टॉरलेंस पर काम कराया जा रहा है। किसी भी काम के लिए पैसे लेने की शिकायत मिलने पर सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई की जा रही है। सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई करतूत बताया जा रहा है कि प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से रूपए लेने की यह घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है। इसी आधार पर मामले में संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन ने मामले की जांच शुरू कराई है जिसमें यूडीआईडी कार्ड बनाने वाले कर्मचारी रिश्वत लेते हुए कैद हुआ है। किसके इशारे पर हो रही वसूली जिला अस्पताल में जन्म, मृत्यु और यूडीआईडी कार्ड तथा रेलवे पास और दिव्यांग पत्र बनाने के नाम पर वसूली का खेल यहां कई दिनों से चल रहा है। एक माह से यह सिलसिला लगभग बंद सा हो गया था लेकिन एक बार फिर शनिवार को मामला सामने आने के बाद चर्चा है कि अस्पताल के अधिकारी के इशारे पर वसूली का खेल चल रहा है। अब यह अधिकारी कौन है यह जांच का विषय है। कार्रवाई से बचने एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप जिला अस्पताल के जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाली शाखा का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यह पैसे लेने की शिकायत आम है। कैमरे में जिस ठेका कर्मी की पैसे लेते कैद हुआ है उसका आरोप है कि वह अकेला नहीं, बल्कि यहां के कई कर्मचारी शामिल है जो बिना पैसे लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं करते। ऐसे कर्मचारियों को बचाया जा रहा है। इनका कहना है शिकायत मिलने के फौरन बाद एक जांच टीम का गठन किया गया है और ठेका कंपनी को कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया है। जिसमें टीम डॉक्टरों की पैनल मामले की जांच करेगी जो भी इसमें शामिल है उन पर कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025