क्षेत्रीय
08-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जंगल में शिकार की तलाश में घूम रहे तीन शिकारियों को वन विभाग की अमले ने दबोच लिया। नियमित गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उनके पास से 3 भरमार बंदूक सहित घटना में प्रयुक्त एक बाईक बरामद की गई है। मामला पूर्व वन मंडल के वन परिक्षेत्र पश्चिम हर्रई का है। वन विभाग ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू वास्कल ने बताया कि सोमवार को रोज की तरह वन अमला सुबह की गश्त पर था इसी दौरान एक बाईक पर सवार होकर तीन युवक भरमार बंदूक के साथ घूमते दिखे जिन्हें अमले ने रोका तो वे भरमार बंदूक और बोरा फेंक कर बड़सलैया की ओर भागे अमले ने पीछा कर तीन आरोपियों को जिनमें राजेन्द्र पिता सीताराम कुमरे, रामकुमार पिता दशनलाल यादव और प्रकार पिता बसंत यादव तीनों निवासी पापड़ा हर्रई को पकड़ा है। तलाशी लेने पर उनके पास से एक बोरा और 3 नग भरमार बंदूक मिली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शिकार की तलाश में वे यहां घूम रहे थे। तभी अमले ने उन्हें दबोच लिया। परिक्षेत्र अधिकारी श्री वास्कल ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 1, 2, 3, 4, 5, 9 एवं 51 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025