पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज किया था प्रकरण छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कुंडीपुरा थाने की धरम टेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम खापाभाट में रविवार देर शाम दबाव देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि खापा भाट वार्ड नं. १० निवासी कमलेश कवरेती ने रविवार को शिकायत कराई थी कि खामीहीरा हाल खापाभाट निवासी सत्य नारायण पिता पूरनलाल ठाकुर, राजेश पिता रेखा शंकर दाढ़े समता नगर नागपुर, अराधना बावने पिता रामकृष्ण बावने निवासी ईएलसी चर्च द्वारा लोगों को दुष्प्रेरण कर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और तीनों आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ धारा ३,५ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम २०२१ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। सोमवार को उन्हें न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025