छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस कप्तान ने जिले भर के थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में सिंगोड़ी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिद्वबाबा मंदिर के पास हारजीत का दांव लगा रहे 4 लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से पुलिस ने हजारों रूपए की राशि बरामद की है। मामले में चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भोकई में सिद्वबाबा मंदिर के पास हारजीत का दांव लगा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां मंदिर के समीप मोहनलाल दायमा, राम उर्फ रामकुमार मेहलवंर्शी, विजय आहके, योगेश नागवंशी हारजीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा है इनके कब्जे से ४ हजार पांच सौ रूपए जब्त किए है जबकि एक आरोपी योगेश नागवंशी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। इसी तरह पुलिस ने नेहरिया में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मार कर तीन आरोपी जिनमें सुखप्रसाद नवरेती, टेकचंद चंद्रवंशी, रहमान मरावी को पकड़ा है। इनके कब्जे से 3 हजार रूपए बरामद कर सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025