छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर में शांति व्यवस्था और सुचारू यातायात को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम शहर के चंदनगांव, कलेक्ट्रेट परिसर, पीजी कॉलेज मार्ग पर लगी गुमठियों में सामने टेबल, कुर्सी लगाकर बैठे आवारा तत्वों को खदेड़ा और उन्हें समझाईश भी देकर गुमठियों के बाहर लगी टेबल, कुर्सियां जब्त कर लिया है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि अनाधिकृत रूप से शहर के आसपास लगी गुमठियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने गुमठियों के आसपास अनादिकृत रूप से सड़क पर टेबल, कुर्सियां लगाकर बैठे आवारा तत्वों को हिदायत दी गई और रोड पर लगी टेबल, कुर्सियों तथा गुमठियों को जब्त कर कोतवाली थाना परिसर में रखाया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी इससे आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का समना न करना पड़े ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025