जिले की जीवनदायिनी कटनी नदी लगी सूखने, स्लीमनाबाद जबलपुर (ईएमएस)। रबी सीजन की खेती का दौर चल रहा है।कृषक पलेवा कार्य के साथ जुताई व बुवाई कार्य मैं लगे हुए है।लेकिन इन सब के बीच आने वाले दिनों मैं किसानों के सामने रबी सीजन की फसलो पर सिंचाई की समस्या हो सकती है।क्योंकि तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र मे नदियों सहित बोरवेलों मैं जलस्तर घटने लगा है।जिले की जीवनदायिनी कटनी नदी मैं जलस्तर की कमी आ गयी है।जिससे आने वाले दिनों मैं नदी सूखने की कगार पर पहुँच जाएगी।जिससे रबी सीजन की फसल का उत्पादन भी प्रभावित होने का डर किसानों का सताने लगा है।रबी सीजन की फसल भी न हो जाये प्रभावित-कृषक पवन यादव,पप्पू जैन,अमरनाथ पटेल ने बताया कि क्षेत्र मे वर्षाकाल मैं पर्याप्त वर्षा हुई।जिससे खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की खेती हुई।अब रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू की खेती से भी आस बंधी थी की अच्छी फसल हो जाएगी जिससे सालभर का जीविकोपार्जन चल जाएगा।समर्थन मूल्य पर अब धान की खरीदी शुरू हुई है, लेकिन गेंहूँ बोवनी के लिए पैसों की आवश्यकयता थी तों पहले ही व्यापारियों को धान कम दामों पर विक्रय करनी पड़ी ।लेकिन अभी जबकि रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहू की बुवाई का कार्य चल रहा है कटनी नदी का जलस्तर घटने लगा है।जिससे बोरवेलों पर फर्क पड़ रहा है।बोरवेलों मैं जलस्तर घटने का असर देखा जा रहा है।गेंहू की फसल को पकाने के लिए अधिकतम 4 बार सिंचाई करना नितांत आवश्यक रहता है।जब अभी से जलस्तर घटने की समस्या होने लगी है तो कैसे 4 बार सिंचाई हो पाएगी।यदि 4 बार सिंचाई नही हुई तो फिर फसल उत्पादन पर फर्क पड़ेगा।साथ ही ग्रीष्मकालीन समय मैं पानी की भरी किल्लत मच जाएगी।जिससे ग्रामीण अंचलों मैं पानी का हाहाकार मच जाएगा पीने को पानी तक नही मिल पायेगा। ईएमएस/ मोहने/ 08 दिसंबर 2025