भोपाल(ईएमएस)। शहर के मिसरोद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार यूजी 25, इंडस टाउन फेस-5 निवासी अनुज मिश्रा पुत्र देवेन्द्र मिश्रा (31) फुटपाथ पर दुकान लगाकर रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता और एक भाई है। भाई इंदौर में रहकर नोकरी करता है। एक महीने पहले ही अनुज ने गर्म कपड़ों का व्यवसाय शुरू किया था। वह आशिमा मॉल के सामने कपड़े की दुकान लगाता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात वह दुकान से घर लौटा और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह 11 बजे तक वह सोकर नहीं उठा। तब उसे जगाने के लिए कमरे के बाहर पहुंचकर मां ने आवाज दी लेकिन अंदर से भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखने पर अनुज का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस में मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। जांच टीम का कहना है, कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, जिसकी छानबीन की जा रही है। जुनेद / 8 दिसंबर