राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। सांसद मनोज तिवारी ने उनके नाम से चल रही फेक न्यूज का खंडन किया और कहा कि गलत बयान चलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। डिजिटल भुगतान को अपनाने की अपील भी की। फेक न्यूज का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी से जुड़ा सामने आया है। डॉलर और रुपये को लेकर उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसे अब वह पूरी तरह से गलत बता रहे है। मनोज तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर उनके नाम से एक फर्जी बयान वायरल हो रहा था, जिसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/09/ दिसंबर/2025