मंडला (ईएमएस)। मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व से एक मादा बाघिन और उसके दो शावकों का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मुक्की जोन का है, जिसमें बाघिन एमबी-3 (टी-106) अपने लगभग छह माह के दो शावकों के साथ जंगल की सड़क पार करती दिख रही है। वीडियो में शावक अपनी मां के पीछे-पीछे उछल-कूद करते हुए सड़क पार कर जंगल में ओझल हो जाते हैं। इस दुर्लभ नजारे को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लगभग नौ वर्षीय बाघिन एमबी-3 कान्हा के मुक्की जोन की एक प्रसिद्ध बाघिन है और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे टी-106 के नाम से भी जाना जाता है। बाघिन को एमबी-3 नाम उसकी मां महावीर फीमेल के कारण मिला है। वर्ष 2016 में महावीर फीमेल ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से केवल एमबी-3 ही जीवित बची थी।