अम्बिकापुर,(ईएमएस)। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण में गति लाने एवं हितग्राहियों के समस्या का निवारण करने हेतु ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्वीकृत सभी आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने एवं समय सीमा में आवास पूर्ण कराने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में आयोजित आवास चौपाल में तकनीकी अधिकारियों द्वारा वर्ष 2024-25 के अपूर्ण आवास एवं वर्ष 2025-26 के प्रथम किस्त प्राप्त हितग्राहियों को किस्त की जानकारी देना, सभी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराना, योजना के तहत कन्वर्जेन्स के माध्यम से मिलने वाले अन्य लाभ की जानकारी दी जा रही है। साथ ही आवास निर्माण की तकनीकी जानकारी भी प्रदान कर हितग्राहियों को आवास हेतु अनाधिकृत वसूली हेतु सावधान किया जा रहा है। चौपाल में तकनीकी अधिकारियों सहित हितग्राही, राजमिस्त्री, निर्माण सामग्री सप्लायर, सरपंच, सचिव व अन्य संबंधित शामिल हो रहे हैं। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/9 दिसम्बर 2025