जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट एक कर्मचारी को दिखाया बाहर का रास्ता छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पिछले दो दिन से चार सदस्यीय टीम जांच कर रही थी। बुधवार की शाम जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी है। सीएस डॉ. सुशील दुबे ने बताया कि उक्त मामले में गठित टीम दो दिनों से कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले और देर शाम अपनी रिपोर्ट दे दी है। सीएस ने बताया कि जांच के दौरान टीम को सीसी टीवी फुटेज में अस्पताल कर्मी योगेन्द्र एक दलाल के माध्यम से पैसे लेते हुए दिखा है। रिपोर्ट आने के बाद उक्त कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस दे दिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को यूडीआईडी कार्ड बनाने वाले कर्मचारी पर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रूपए लेने के आरोप लगे थे। पैसे लेने के मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल में हडक़ंप मचा हुआ है। सिविल सर्जन डॉ सुशील दुबे ने बताया कि अस्पताल में इस तरह के मामले को बढ़ावा नही दिया जाएगा। अस्पताल के कर्मचारी को हटाने के लिए राज सिक्युरिटी कंपनी को निर्देश दिए गए है। बुधवार को उक्त कर्मचारी को हटा दिया गया है। ये रहे जांच टीम में शामिल अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारी पर आरोप लगने के बाद मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रवि टांडेकर, आरएमओ डॉ हर्षवर्धन कुड़ापे, सहायक प्रबंधक उदय पराडक़र और डीईओ संजय बाउसकर को जांच का जिम्मा सौंपा था, टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसी आधार पर कार्रवाई की गई है। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025