ग्वालियर ( ईएमएस ) | संस्कार से ग्राम विकास विषय पर सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार से विवेकानंद नीडम में शुरू हुई। जन अभियान परिषद एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही कार्यशाला में जन अभियान परिषद के 25 जिलों से एक-एक विकासखंड समन्वयक और एक-एक सामाजिक कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में गौशाला प्रबंधन, निरामय, नर्सरी निर्माण, पर्यटन मित्र एवं ग्राम विकास विषय पर प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं । कार्यशाला का शुभारंभ आदर्श गौशाला लाल पिटारा के संस्थापक संत ऋषभ देवानंद महाराज ने किया। इस अवसर पर डा. वकुल लाड कार्यपालक निदेशक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, उद्यमी श्री प्रसाद व्यास एवं रचना दीदी प्रभारी मध्य प्रांत विवेकानंद केंद्र भी उपस्थित थीं। संत श्री ऋषभ देव आनंद जी ने गौशाला की स्थापना, सतत गौ सेवा कार्य एवं समाज के सहयोग से वर्तमान आदर्श स्थिति के बारे में जानकारी दी। साथ ही ग्राम विकास में गौ सेवा एवं संवर्धन को महत्वपूर्ण बताया। जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक द्वारा परिषद की अवधारणा एवं कार्य क्षेत्र की जानकारी दी। इसी तरह उद्यमी डॉ. वकुल लाड ने उद्यमिता के माध्यम से ग्राम विकास पर प्रकाश डाला।