सोनभद्र (ईएमएस)। यूपी के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंडी तिराहा के पास शव लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सोनभद्र के मझिगांव निवासी राम चंद्र (50) की दुर्घटना में मौत हो गई थी। रामचंद्र का शव मंगल को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अंतिम संस्कार के लिए हिन्दुआरी ले जाया जा रहा था। सुबह करीब 11ः50 बजे चंडी तिराहा के आगे ट्रक नंबर द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली में बैठे करीब 11 लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार मेडिकल कॉलेज लोढ़ी में कराया गया। इलाज के दौरान जंगली निवासी खरपत्तू (65) की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र पाल ने बताया कि वह वाराणसी की तरफ से आ रहा था। तभी रॉन्ग साइड से ट्रैक्टर आ गया, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। जितेन्द्र 09 दिसम्बर 2025