:: सभी प्रमुख कार्यों को समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को अमृत प्रोजेक्ट, नमामि गंगे, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और जलप्रदाय कार्यों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में महापौर ने सिरपुर तालाब के पास 20 एमएलडी एसबीआर आधारित एसटीपी, बाणगंगा ब्रिज के नीचे 1600 मिमी नई प्राइमरी सीवरेज लाइन, भागीरथपुरा–निरंजनपुर सीवर लाइन सहित कई प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। महापौर ने कान्ह–सरस्वती नदी प्रवाह सुधार के कार्यों को भी समय पर पूरा करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि टिगरिया बादशाह और कनाडिया आदि क्षेत्रों में एसटीपी निर्माण तथा बिलावली, लिम्बोदी, छोटा सिरपुर व भौरासला तालाबों के सौंदर्यीकरण व संरक्षण कार्यों को तेज किया जाए। इसके साथ ही, छोटा बांगड़दा–लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक सेकेंडरी सीवर लाइन बिछाने, तथा सरस्वती नदी व पिलियाखाल नाले पर स्टॉप डेम निर्माण के कार्यों को भी समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए। अंत में, महापौर ने अमृत प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवरेज लाइन, पेयजल टंकी व अन्य कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025