राज्य
10-Dec-2025
...


:: राजवाड़ा-किशनपुरा के व्यापारियों ने सराही निगम की अनूठी पहल; 13 दिसंबर को सम्पत्तिकर और जलकर में मिलेगी भारी छूट :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम ने आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पारंपरिक संस्कृति और जनसंवाद का सहारा लिया है। करदाताओं को उदासीनता से बाहर निकालकर छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने हेतु, निगम ने ढोल-ताशे बजाकर और पीले चावल (निमंत्रण का प्रतीक) देकर लोक अदालत का न्यौता देना शुरू कर दिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त दिलीप कुमार यादव एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान के निर्देशानुसार, 13 दिसंबर 2025 को सम्पत्तिकर एवं जलकर के अधिभार में छूट के लिए निगम मुख्यालय सहित सभी 22 झोनल कार्यालयों पर शिविर लगाए जाएंगे। :: मध्य क्षेत्र में दिखा उत्साह :: आज झोन क्रमांक 3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल निगम ने शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा-किशनपुरा के रोड और व्यापारिक क्षेत्र में व्यापारियों के बीच यह अनूठा अभियान चलाया। निगम कर्मचारियों ने प्रत्येक दुकान पर जाकर न सिर्फ ढोल-ताशे की गूंज के बीच छूट की जानकारी दी, बल्कि ससम्मान पीले चावल भी भेंट किए। राजबाड़ा-किशनपुरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान एवं अन्य प्रतिनिधियों ने निगम की इस पहल को सराहा। यह पहल दर्शाता है कि प्रशासन जनता तक पहुंचने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। करदाताओं से अपील की गई है कि वे 13 दिसंबर को शिविरों में पहुंचकर इस ऐतिहासिक छूट का अवश्य लाभ उठाएं। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025