:: पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित जिम का हुआ उन्नयन; खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, कंपनी के कर्मचारियों के लिए खेल गतिविधियों को सतत और प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसी क्रम में, कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित जिम में पावर लिफ्टिंग के लिए अत्याधुनिक सामग्री का समावेश किया गया है। इन अत्याधुनिक सामग्रियों में स्कॉट रैक, बेंच प्रेस, वेट प्लेट, वेट स्टैंड इत्यादि को खेल नियमों और मानक प्रक्रियाओं के तहत स्थापित किया गया है। जिम में नई सामग्री के समावेश का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता बीडी फ्रैंकलीन, कार्यपालन अभियंता प्रेम पालीवाल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। अभियंता विशाल वर्मा ने इस दौरान पावर लिफ्टिंग गतिविधियों, नई सामग्री के उपयोग, गुणवत्ता, सुरक्षा और भविष्य में पावर लिफ्टिंग खेल गतिविधियों में बढ़ोतरी की जानकारी प्रस्तुत की। इस पहल से कंपनी के कर्मचारियों को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025