राज्य
10-Dec-2025


:: पश्चिम मप्र में बिजली कंपनी को मिला ₹48 करोड़ का राजस्व, उपभोक्ताओं को ₹4.85 करोड़ की रियायत :: इंदौर (ईएमएस)। पश्चिम मध्य प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई समाधान बिजली योजना को ज़बरदस्त सफलता मिल रही है। बुधवार शाम तक पश्चिम मप्र में 1.65 लाख उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। यह योजना आगामी फरवरी तक प्रभावी रहेगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि, लाभान्वित हुए कुल उपभोक्ताओं में से एक लाख पाँच हजार से ज़्यादा उपभोक्ताओं ने एकमुश्त मूल बिजली बिल जमा कर सरचार्ज पूरा माफ़ कराने का विकल्प चुना। वहीं, शेष 60 हज़ार उपभोक्ताओं ने बकाया राशि किश्तों में जमा करने का विकल्प चुना है। इस योजना से बिजली कंपनी को अब तक करीब 48 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके एवज में, कंपनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बकाया सरचार्ज में 4.85 करोड़ रुपये की रियायत प्रदान की गई है। समाधान योजना का सबसे अधिक लाभ इंदौर जिले के उपभोक्ताओं ने लिया है, जहाँ 25 हज़ार से ज़्यादा उपभोक्ताओं ने इस योजना का फायदा उठाया है। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025