राज्य
09-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) इस शैक्षणिक सत्र में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ा बदलाव करते पोस्ट ग्रेजुएशन एमए, एमकॉम और एमएससी के विद्यार्थियों के लिए नई मार्किंग पॉलिसी लागू की है जिसके अनुसार अब उनके थ्योरी और इंटरनल में अलग अलग पास होना अनिवार्य होगा। अर्थात अब कुल अंकों के पासिंग अंक मान्य नहीं होंगे। विद्यार्थियों को दोनों परीक्षा में न्यूनतम पासिंग नंबर लाना होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में लागू शिक्षा व्यवस्था करें चलते अब तक पीजी परीक्षाओं में थ्योरी 100 नंबर की होती थी, जिसमें 85 नंबर थ्योरी और 15 नंबर इंटरनल के जोड़े जाते थे। कुल अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाता था वहीं अब इस नए बदलाव में थ्योरी 60 और इंटरनल 40 नंबर के होंगे। इनमें पास होने के लिए थ्योरी में 24 और इंटरनल में 16 नंबर लाना विद्यार्थियों के लिए जरूरी होंगे। आनन्द पुरोहित/ 09 दिसंबर 2025